“थाना को0शहर पुलिस द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर से 10 माह के अबोध बालक का अपहरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार”*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 30.06.2022 को मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बामी निवासिनी एक महिला अपने 10 माह के बालक(आर्यन) को इलाज हेतु लेकर आयी थी जिसके अस्पताल से गायब हो जाने के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर वादी विजय कुमार पुत्र स्व0 राम अभिलाष निवासी बामी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-90/22 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । जिसकी सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में 03 टीमें(स्वाट, एसओजी/सर्विलांस व थाना को0शहर) गठित की गई थी । बालक की सकुशल बरामदगी हेतु गठित उपरोक्त टीमों द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज के विश्लेषण सहित विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई ।
दिनांकः 01.07.2022 को प्रातः बालक आर्यन उपरोक्त को एक महिला के पास से बरामद किया गया था । माता-पिता की पहचान के आधार पर बालक(आर्यन) को उन्हे सौंप दिया गया था । घटना/बरामदगी में संलिप्तता के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन/पूछताछ किया गया । आज दिनांकः 03.07.2022 को थाना को0शहर पुलिस द्वारा अभियुक्त अजय सोनकर पुत्र नन्हे सोनकर निवासी शेर खां की गली थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार किया गया तथा अभियुक्त की माता द्वारा बताया गया कि मेरे लड़के ने जिला अस्पताल से 10 माह के बच्चे को अपहरण कर लाया था जिसे मेरे द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया था ।
थाना को0शहर पुलिस द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में धारा 370(3) भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
मण्डलीय अस्पताल से बालक को गायब करने वाले अभियुक्त को शहर कोतवाल ने धर दबोचा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5