आज दिनांक 3 जुलाई 2022 रविवार को अमेजिंग पावर आफ एजुकेशन डेवलपमेंट एंड हेल्प फाउंडेशन और मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मण्डलीय जिला चिकित्सालय के रक्तकेन्द्र में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के कॉर्डिनेटर अभिषेक साहू जो आज के शिविर के कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष अंश अनंत की अध्यक्षता सहयोग से किया गया ।
मुख्यतिथि – ज्वाइंट डायरेक्टर डाक्टर जी प्रसाद ने फीता काट के कैंप का शुभारंभ किया ।
डॉक्टर उमेश श्रीवास्तव ने रक्त दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया 10 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 5 लोगों ने रक्तदान किया, जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने दाताओं को रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया, रक्तदान करने वालों में अंश अनन्त , रविंद्र कुमार बिंद , विशाल सांतुवाला , प्रद्युम्न बरनवाल, सूरज जलान , रहे, मौके पर कृष्णानंद हैहयवंशी , अभिषेक साहू , संतोष जायसवाल , धीरज श्रीवास्तव , नंदू बिंद , शेखर बिंद आदि उपस्थित रहे।
मण्डलीय जिला चिकित्सालय के रक्तकेन्द्र में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5