मण्डल के तीनो जपनद को विभिन्न 32 योजनाओं में ए श्रेणी प्राप्त

41

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मण्डल अनुश्रवण पुस्तिका में परिलक्षित राजस्व सम्बन्धित कार्यो की मण्डलायुक्त ने की गई समीक्षा

मण्डलायुक्त ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन को सैम्पलिंग जांच बढ़ाने व आपूर्ति विभाग सोनभद्र को आधार सीडिंग शत प्रतिशत करने का दिया निर्देश

मण्डल के तीनो जनपदो में प्रक्रियाधीन चकबन्दी कार्यो की भी समीक्षा कर तेजी लाने का दिया निर्देश

मीरजापुर 22 अगस्त 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में कर करेत्तर, राजस्व वसूली से सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अनुश्रवण पुस्तिका में परिलक्षित राजस्व कार्यो की रैकिंग/श्रेणी के अनुसार समीक्षा कर बी0 व सी0 श्रेणी प्राप्त करने वालो विभागो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया। कर एवं करेत्तर, मुख्य देय, विविध देय तथा अन्य राजस्व से सम्बन्धित विभिन्न 32 योजनाओं में मण्डल को ए श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। ए श्रेणी प्राप्त करने वाले योजनाओं में राइट आफ वे, उत्पन्न राजस्व बनाम लक्ष्य, पेट्रोल पम्पों का सत्यापन/मुद्राकंन, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, मण्डी आय, मण्डी आवक, औषधि विक्रय लाइसेंस, संकलित नमूना एवं कृत कार्यवाही औषधि, संकलित नमूना एवं कृत कार्यवाही खाद्य, अमृत-2, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, आई0एम0एम0एस0एस0 के अनुसार प्रर्वतन कार्य, एल0ओ0आई0 के लिए आनलाइन आवेदन, प्रर्वतन कार्य, कृषि भूमि से गैर कृषि, अधिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ई खसरा खरीफ, ई खसरा रबी, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन, एंटी भू माफिया, जाति प्रमाण पत्र, निर्विवाद उत्तराधिकार, भूलेख, साल्वेंसी सर्टिफिकेट, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, भूतपूर्व सैनिको के परिचय हेतु आनलाइन सेवाएं को ए श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। उन्होंने अन्य विभागो को प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए अगस्त माह की समीक्षा रिपोर्ट ए श्रेणी लाना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद सोनभद्र में आधार सीडिंग शत प्रतिशत न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुकानों, रेस्टोरेंट आदि प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाकर खाद्य पदार्थो की सैम्पलिंग इकट्ठा करते हुए कृत कार्यवाही करें। उन्होंने पूर्व में जांच किए सैम्पल में क्या कार्यवाही की गई के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बैठक में उद्योग विभाग, आबकारी, मण्डी परिषद, कृषक दुघर्टना बीमा, परिवहन, भूतत्व एवं खनिकर्म, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन आदि विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की गई।
मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के तीनो जनपदों में प्रचलित चकबन्दी प्रक्रिया के प्रगति की जानकारी लेते हुए धारा-4, धारा-20, धारा-9, धारा-52 निगरानी एवं अपील आदि के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। चकबन्दी वादो के निस्तारण के दौरान मण्डलायुक्त ने सभी चकबन्दी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद मीरजापुर के सभी चकबन्दी अधिकारी सितम्बर माह के अन्त तक तीन से पांर्च वषे के मुकदमो का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने चकबन्दी अधिकारी लालगंज में सबसे अधिक 96 मुकदमे लम्बित होने के दृष्टिगत अक्टूूबर माह के अन्त तक शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर आयुक्त डाॅ विश्राम, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0/उप निदेशक चकबन्दी देवेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा तीनों जनपदो के बन्दोबस्त अधिकारी व चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहें।