
पूर्वान्ह 08 बजे से प्रारम्भ होगी मतगणना, सुरक्षा का किया गया व्यापक प्रबन्ध,
जनपद में धारा-163 लागू- जिला निर्वाचन अधिकारी 
मीरजापुर 22 नवम्बर 2024- 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2024 का मतगणना कार्य कल दिनांक 23 नवम्बर 2024 को प्रातः 08 बजे से राजकीय पाॅलीटेक्निक में बनाए गए मतगणना कक्ष में की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रियंका निरंजन ने आज मतगणना स्थल का भ्रमण कर तैयारियों/व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि मतगणना प्रक्रिया प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होकर समाप्ति तक चलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु धारा-163 लागू की गई है किसी के द्वारा किसी
भी स्तर पर उल्लंघन करने व अनियमितता बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से मतगणना कार्य सम्पन्न कराने के लिए कांउटिंग हाल के बाहर एवं मतगणना परिसर के आस पास भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात की जाएगी तथा पर्याप्त मात्रा में सी0सी0टी0वी0 कैमरा भी लगाए जाएंगे। मतगणना कक्ष में प्रत्येक टेबल पर प्र्रत्याशी एक-एक मतगणना एजेंट रख सकेंगे
पाॅलीटेक्निक कालेज के बाहर के लोगो को काउंटिग की जानकारी के लिए पर्याप्त मात्रा में लाउडस्पीकर लगाए जाएगे प्रत्येक चक्र गणना समाप्ति के बाद उद्घोषणा कर अवगत कराया जाता रहेगा। किसी भी व्यक्ति को काउंटिंग हाल में बिना आई0डी0कार्ड/पास के प्रवेश की अनुमति नही होंगी। उन्होंने बताया कि मतगणना पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह,
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र उपस्थित रहें।













