वर्तमान में प्रचलित लोकसभा चुनाव-2024 के अन्तर्गत दिनांक-04.06.2024 को राजकीय पालीटेक्निक कालेज, बथुआ मीरजापुर में मतगणना प्रस्तावित है, जिससे बथुआ तिराहा,सेप्टनमील, गांधीघाट पुलिया, पथरहिया ओवरब्रिज,राबर्ट्सगंज तिराहा,बरौंधा कचार तिराहा, नटवा तिराहा आदि प्रमुख तिराहों-चौराहों पर भारी संख्या में मतगणना सम्बन्धी यातायात होने की सम्भावना के दृष्टिगत आमजनमानस को सुगम यातायात प्रदान करने हेतु निम्नवत् डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी—
*भारी वाहनः-*
वर्तमान में भारी वाहनो के लिए लागू नो-इन्ट्री दिनांक 04.06.2024 तक यथावत चलती रहेगी रहेगी, दिनांक 05.06.2024 को सायं 22.00 बजे के बाद भारी वाहनों की शहर मीरजापुर में नो-इन्ट्री खोली जायेगी। यह नो इन्ट्री पूर्व की भाँति चील्ह तिराहा, गैपुरा चौराहा, समोगरा बाईपास, बरकछा व राजगढ से पूर्व की भाँति लागू रहेगी। मतगणना सम्बन्धी वाहन इस प्रतिबन्ध से पूर्णतया मुक्त होगें ।
*अन्य वाहनः-*
(a) नटवा तिराहा से बथुआ तिराहा की तरफ सिर्फ दोपहिया वाहनो को प्रवेश दिया जायेगा अन्य सभी वाहनो को चिमनी व शास्त्री ब्रिज होकर शहर मीरजापुर में प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना कर्मचारी, पोलिंग एजेन्ट आदि मतगणना सम्बन्धी वाहनो पर यह प्रतिबन्ध लागू नही होगा।
(b) समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहे की तरफ सिर्फ दोपहिया वाहनो को ही प्रवेश दिया जायेगा अन्य सभी प्रकार के वाहनो को क्रमशः लालगंज व बरकछा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।मतगणना कर्मचारी, पोलिंग एजेन्ट आदि मतगणना सम्बन्धी वाहनो पर यह प्रतिबन्ध लागू नही होगा।
(c) किसी भी लिंक रोड से गांधीघाट पुलिया होते हुए पालीटेक्निक तक जाने वाले वाहनो को लोहदी महावीर मन्दिर होते हुए सबरी चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
(d) किसी भी लिंक रोड से सबरी चौराहा की तरफ आने वाले वाहनो को सबरी चुंगी व नटवा तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा केवल मतगणना सम्बन्धी वाहन ही सबरी चौराहा से बथुआ तिराहे की तरफ जायेगें।
(e) राबर्ट्सगंज तिराहा से बथुआ तिराहा की तरफ केवल दोपहिया वाहनो को ही प्रवेश दिया जायेगा।अन्य सभी वाहनो को बरौंधा कचार तिराहा व मुहकोचवा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा । मतगणना कर्मचारी, पोलिंग एजेन्ट आदि मतगणना सम्बन्धी वाहनो पर यह प्रतिबन्ध लागू नही होगा।
(f) शहर से होकरवाया रतनगंजओवरब्रिज से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाले सभी वाहनो को रतनगंज फ्लाईओवर से संगमोहाल,थाना कोतवाली कटरा,गुलमैना मेडिसिन सेन्टर इमरती रोड,ठठाई बाजार ,मुकेरी बाजार,लालडिग्गी ,इमामबाड़ा होते हुए शास्त्री ब्रिज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।केवल मतगणना सम्बन्धी वाहन हीरतनगंज फ्लाईओवर से पथरहिया की तरफ जायेगें।
(g) प्रयागराज से वाया विन्ध्याचल ,नटवा तिराहा, बथुआ तिराहा होकर रोडवेज बस स्टैण्ड आने वाली रोडवेज बसो को गैपुरा चौराहा से वाया लालगंज,बरकछा,राबर्ट्सगंज तिराहा से रोडबेज स्टैण्ड जाने की अनुमति होगी। इसी प्रकार वाराणसी की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जो वाया शास्त्री ब्रिज ,नटवा तिराहा ,बथुआ तिराहा होकर रोडवेज बस स्टैण्ड आती है उनके लिए वाया पक्कापुल चुनार,बरकछा,राबर्ट्सगंज तिराहा से रोडवेज बस स्टैण्ड मीरजापुर व शास्त्री ब्रिज ,नटवा तिराहा ,गैपुरा चौराहा, लालगंज, बरकछा राबर्ट्सगंज तिराहा होते हुए रोडबेज बस स्टैण्ड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
(h) रोडवेज बस स्टैण्ड मीरजापुर से प्रयागराज की तरफ जाने वाली बसों को रोडवेज से राबर्ट्सगंज तिराहा, बरकछा,लालगंज ,विजयपुर ,गैपुरा चौराहा से प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
(i) रोडवेज बस स्टैण्ड से वाराणसी की तरफ जाने वाली बसों को रोडवेज स्टैण्ड ,राबर्ट्सगंज तिराहा,बरकछा, चुनार पक्का पुल होकर वाराणसी या तो रोडवेज से बरकछा, लालगंज,विजयपुर, गैपुरा से नटवा वाया शास्त्री ब्रिज वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
(j) रोडवेज बस, तीन व चारपहिया वाहनो पर लगा ये प्रतिबन्ध दिनांक- 04.06.2024 को सुबह 05.00 बजे से मतगणना कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा ।
(k) विशेष परिस्थिति में किसी सक्षम उच्चाधिकारी के अनुमति के उपरान्त ही किसी प्रतिबिन्धित/डायवर्जन वाले वाहन को शहर क्षेत्र में प्रवेश दिया जायेगा।
(l) उपरोक्त प्रतिबन्ध से एम्बलेंस, पुलिस, अग्निशमन,आदि इमरजेंसी वाहन मुक्त होंगे।
*आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।*
मतगणना के दृष्टिगत कई रूट को किया गया डायवर्ट, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5