समाचारमतदाता पेंशन लागू होना चाहिए--पल्लवी पटेल

मतदाता पेंशन लागू होना चाहिए–पल्लवी पटेल

मिर्ज़ापुर में अपनादल की महारैली सिटी क्लब में संपन्न हुआ |महारैली के दौरान पल्लवी पटेल ने बताया की मतदाता पेंशन लागू होना चाहिए |विश्व के तमाम देश में मतदाता पेंशन लागू है ,इससे सबसे बड़ा फायदा यह है की मतदान प्रतिशत में जबरदस्त इजाफा होगा |पल्लवी पटेल केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया की बहन है |पल्लवी पटेल और कृष्णा पटेल एक साथ है जिनका दावा है की अपनादल की असली वारिस कृष्णा पटेल है |आपको बता दे कि अपनादल का वारिस कौन है ?इसकी लड़ाई दोनों बहनो में जारी है |अनुप्रिया ने भी एक रैली प्रतापगढ़ में की| अपनादल के राष्टीय महासचिव सेठ जगदीश सिंह ने कहा कि सभी मतदाताओ को पेंशन मिलना चाहिए |जिसकी मांग हमारा दल करता रहेगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं