समाचारमतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक को अवधेश गुप्ता ने...

मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक को अवधेश गुप्ता ने किया संबोधित


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 131 10

दिनांक 2 दिसंबर 2020 बुधवार को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक बरौधा‌ कचार स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र अवधेश गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 5 से 15 दिसंबर तक लगातार दस दिनों तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता पुनरीक्षण के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करना है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री गुप्ता जी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं और कार्यकर्ताओं के बल पर ही यह कार्य संभव है। ऐसे में इस सक्रिय अभियान के तहत जनपद मीरजापुर के समस्त पांच विधानसभाओं में सक्रियता के साथ 10 हजार नए मतदाता बनाने हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक समस्त कार्यकर्ता/ पदाधिकारी अधिक से अधिक नये मतदाताओं को मताधिकार का अवसर प्रदान करने हेतु उनका नाम वोटर लिस्ट में बढ़वायें। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लगाये गये कार्यकर्ताओं को आवश्यक जानकारी व टिप्स भी दिये।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान के जिला संयोजक श्यामसुंदर केशरी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष / मतदाता पुनरीक्षण अभियान के संयोजक श्याम सुन्दर केशरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गंगासागर दूबे, अनिल सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य, पूर्व जिला संयोजक दिनेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, विपुल सिंह, जिला महामंत्री हरि शंकर सिंह पटेल, रविशंकर पाण्डेय, दिनेश वर्मा, जिला मंत्री प्रमोद सिंह, कौशल श्रीवास्तव, हेमन्त त्रिपाठी, लाल बहादुर सरोज, डॉ0 सी0एल0 बिन्द, प्रणेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष संजय यादव के साथ समस्त मण्डल प्रभारीगण व मण्डल अध्यक्षगण मण्डल अभियान के प्रमुखगण एवं मोर्चा के अध्यक्षगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश दूबे ने दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं