मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर। तहसील सदर सभागार में बुधवार को अपराह्न 2 बजे से विधानसभा क्षेत्र 396 मिर्जापुर एवं 397 मझवां के लिए मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) with respect to 01.01.2026 के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र ने की।

उन्होंने उपस्थित सभी दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए बताया कि SIR की प्रक्रिया के अंतर्गत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, त्रुटियों का संशोधन किया जाएगा तथा मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे।

बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि रविशंकर पांडेय, सद्दाम, शंकर प्रसाद, अशोक कुमार, छोटे लाल, आनंद प्रताप सिंह, राकेश बिंद, शशिभूषण एडवोकेट, अनीश खान, हेमंत कुमार बिंद सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी व सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें