Online गणना प्रपत्र भरने का जानिए पूरा तौर तरीका

मीरजापुर 18 नवंबर 2025- उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के सम्प्रति चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत मतदाता अपना गणना प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के Voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने पंजीकृत मो०नं० के माध्यम से गणना प्रपत्र ऑनलाईन भी भर सकते हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एनएसएस, एनसीसी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें मतदाताओं के बीच भेजकर गणना प्रपत्र भरने में विशेष रूप से वृद्ध बीमार, दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी), निर्धन एवं अन्य अशक्त समहों के मतदाताओं की सुविधा और उन्हें यथासम्भव सहायता कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें