समाचारमतदान कार्मिेको के प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मतदान कार्मिेको के प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर दिनांक 09 अप्रैल 2021/ जी0आई0 सी0 मे 08 अप्रैल 2021 सेे 12 अप्रैल 2021 तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कडे शब्दो मे निर्देश दिया कि प्रशिक्षण मे अनुपस्थित सभी मतदान कार्मिको के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिको को उनके कतव्र्य एवं जवाबदेही की गम्भीरता को बताते हुये पूर्ण मनोयोग एवं सजगता से कार्य करने की प्रेरणा दी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी मनीष रघुवशी एवं राजकीय इण्टर कालेज प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार ने सभी प्रपत्रो को क्रमशः समझाते हुये बताया कि किस प्रकार, किस प्रपत्र को कैसे भरना है आदि बिन्दुओ पर ट्रायल करके दिखाया। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के चारो पदो हेतु अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर का प्रयोग किया गया है जिससे मतदाता और कार्मिको दोनो को सुविधा हो। नेत्रहीन और अशक्त मतदाता के साथ एक सहायक या साथी मतकक्ष मे उसकी सहायता हेतु जायेंगे, और वो सहायक या साथी दुबारा किसी अन्य के सहायक या साथी नही बनेगें। प्रशिक्षण मे मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डायट आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं