समाचारमतदान केन्द्र/निर्वाचन कार्य हेतु भवनो को किया गया अधिग्रहीत

मतदान केन्द्र/निर्वाचन कार्य हेतु भवनो को किया गया अधिग्रहीत

मीरजापुर 22 अप्रैल 2023- 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 हेतु मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्पिूर्ण सम्पन्न कराने के प्रयोजन से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-160(1) के अधीन

निर्दिष्ट प्राविधानों के अन्तर्गत दिनांक 08 मई 2023 से दिनांक 10 मई 2023 तक तीन दिवस की अवधि के लिये मतदेय स्थल निर्माण हेतु मतदान केन्द्रो के भवनों एवं फर्नीचर आदि को अधिग्रहीत कर लिया गया हैं। उन्होने अपने अधिग्रहण आदेश में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग


आफिसर को उपरोक्त अवधि के लिये भवन एवं फर्नीचर आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं