समाचारमतदान के प्रति डराता धमकाता या प्रलोभन देता है-चुनाव हेल्पलाइन नंबर 9454404025

मतदान के प्रति डराता धमकाता या प्रलोभन देता है-चुनाव हेल्पलाइन नंबर 9454404025

मिर्जापुर पुलिस- *बटवायी जा रही विश्वाश पर्चिया*
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देशानुसार वल्नरेबल, क्रिटिकल व नक्सल प्रभावित गांवों में मतदान के प्रति जागरूक व भय मुक्त चुनाव हेतु कराने के लिए लगातार बटवायी जा रही विश्वाश पर्चिया । आमजनमानस को भयमुक्तव स्वच्छ मतदान कराने का दिलाया गया भरोसा व आग्रह किया गया कि यदि कोई भी आपको मतदान के प्रति डराता धमकाता या प्रलोभन देता है तत्काल दिए गए उच्चाधिकारियों के नंबर या चुनाव हेल्पलाइन नंबर 9454404025 पर सूचित करें आपकी सूचना पर तत्काल व प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं