समाचारमतदान दिवस दिनांक 01.12.2020 को अपने मताधिकार हेतु दस्तावेज प्रस्तुत करे

मतदान दिवस दिनांक 01.12.2020 को अपने मताधिकार हेतु दस्तावेज प्रस्तुत करे

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

एतद्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खण्ड स्नातक एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक , निर्वाचन क्षेत्रों के वि – वार्षिक निर्वाचन -2020 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों की पहचान के सम्बन्ध में आदेश जारी किये गये है । आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि मतदान के दिन ऐसे निर्वाचक ( मतदाता ) जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है , उन्हें अपनी पहचान स्थपित करने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एस दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा 1- आधार कार्ड 2- ड्राइविंग लाइसेन्स 3- पैन कार्ड 4- भारतीय पासपोर्ट 5- राज्य / केन्द्र सरकार , सार्वजनिक क्षेत्र के उपकम , स्थानीय निकाय या अन्य किसी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र । 6- सांसदों / विधायकों / विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र । 7- शैक्षिक संस्थाओं , जिनमें सबंधित शिक्षक / स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र । 8- विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि / डिप्लोमा का प्रमाण – पत्र मूल रूप में । 9- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी प्रमाण – पत्र मूल रूप में । अतः समस्त सम्बन्धित मतदाताओं से अपील की जाती है कि उपरोक्तानुसार अवगत होते हुए मतदान दिवस दिनांक 01.12.2020 को अपने मताधिकार हेतु दस्तावेज प्रस्तुत सकते है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं