मिर्जापुर में मत्स्य विभाग, मत्स्य पालकों के लिए तमाम अवसर उपलब्ध कराने जा रहा है इसके पूर्व में भी मत्स्य विभाग से जुड़े तमाम लोगों को क्रेडिट कार्ड दिए जाने की पहल की सराहना लोगों ने किया था तो वहीं विभाग के द्वारा मछलियों की बेहतर पैदावार एवं स्वस्थ मछलियों के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है ,जिसके तहत कई सेंटरों की स्थापना की जाएगी । इन सेंटरों पर विशेष प्रकार का लैब स्थापित किया जाएगा अत्याधुनिक यंत्रों से लैस इस प्रकार के सेंटरों से मछुआरा व मत्स्य व्यापार से जुड़े लोगों को सीधी और सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।मत्स्य अधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एक्वा वन सेंटर की स्थापना करने वाले विभाग से संपर्क कर सकते हैं ।इसके लिए सरकार सामान्य व्यक्तियों के लिए 24 परसेंट का और एससी एसटी या महिलाओं के लिए 36 परसेंट की सब्सिडी मुहैया करा रही है। मत्स्य उद्योग को बढ़ावा देने के आशय से सरकार का यह कदम मछुआरों के लिए वरदान साबित होगा तो वहीं रोजगार सृजन करने का भी एक बेहतर मौका के रूप में भी लोग इस योजना को देख रहे हैं। मत्स्य अधिकारी मुकेश कुमार सारंग ने बताया की इस योजना के तहत मत्स्य पालकों के तालाब की मिट्टी की जांच मछलियों के स्वास्थ्य का परीक्षण पौष्टिक आहार ,उपचार आदि की सेवाएं देने के साथ-साथ बेहतर उत्पादन अन्य आधुनिक जानकारियां व मत्स्य विभाग से संबंधित अन्य जानकारियों के साथ साथ मछलियों के डिमांड और उसकी बढ़िया बाजार की भी जानकारी इस व्यापार से जुड़े लोगों को इस सेंटर के माध्यम से दी जाती रहेगी। मुकेश कुमार सारंग ने बताया कि प्रधान सेंटर के अलावा कई सेंटर खोले जाने की योजना है। इस योजना की जानकारी सार्वजनिक होने पर लोगों ने बताया कि मिर्जापुर में भी जल्दी ही चलता फिरता मछलियों के अस्पताल जैसी सुविधा मिर्जापुर में भी मुमकिन हो पाएगा।
होम समाचार