मत का प्रयोग ना करना पड़ सकता है भारी- मिर्जापुर

98



’’सबसे पहले भईया दीदी अपना फर्ज निभाना तुम, 18 बरस पे मतदाता
सूची में नाम लिखाना तुम’’ गीत द्वारा युवाओ से अपील

स्वीप गाना लाचिंग एवं मतदाता आइकान द्वारा मतदाता सूची में नामंाकन हेतु अपील

स्वीप विविध कार्यक्रमो द्वारा मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता पर बल -मुख्य विकास अधिकारी

’’आपन एक वोट के ताकत तू पहचानियाॅ ए भैया, आपन मीरजापुर के शान तू बचाहियाॅ ऐ भैया

मीरजापुर, 29 अक्टूबर, 2021- स्वीप योजनान्तर्गत 18 वर्ष की अर्हता पूर्ण/छूटे युवाओ को मतदाता सूची में सम्मिलित विषयक प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने नामांकन की विशेष तिथियों 07, 13, 21 एवं 27 नवम्बर 2021 तथा इसके प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रम से अवगत कराया। सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता द्वारा मतदाता शिक्षा,मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिये कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इसी क्रम में महिला मतदाता आइकान- राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की समूह सखी रेनू देवी एवं दिव्यांग मतदाता आइकान-क्रिकेट खिलाड़ी मो0 अख्तर अली ने 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे/छूटे युवाओ से अपील किया कि वे मतदाता सूची में नाम संम्मिलित किये जाने की विशेष अभियान तिथियों 07, 13, 21 एवं 27 नवम्बर 2021 में अपना नाम अनिवार्य रूप से सम्मिलित करवायें। युवा वर्ग अपने एक वोट की ताकत को पहचानते हुये मीरजापुर के लोकतंत्र को मजबूत बनाये। आज युवतिया एवं दिव्यांग हर क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहें हैं और मतदाता सूची में भी वे आगे रहें। स्वीप गाना लाचिंग के अन्तर्गत मीरजापुर के जिला कमांडेड होमगार्ड बी0के0 सिंह द्वारा स्वचरित गीत एव लोकगायिका संजू सिंह (शिक्षिका, समाजसंेविका) द्वारा स्वीप गीत-’’सबसे पहले भईया दीदी अपना फर्ज निभाना तुम, 18 बरस पे मतदाता सूची में नाम लिखाना तुम….’’ को सुनाकर गीत का लाचिंग किया गया। गायिका संजू सिंह द्वारा मतदाता शिक्षा, जागरूकता, मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करवाने विषयक अपने दो लोकगीतो के माध्यम से युवाओ से मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करवाने की अपील किया। अपर जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये पुनरीक्षण अवधि के दौरान मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु विशेष अभियान तिथियो पर जनपद के समस्त बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर अपने निर्धारित बूथो पर सुबह 10 बजे से सांय 04 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओ को फार्म-6 प्रदान करते हुये विहित प्रक्रिया के अनुसार फोटो, पता, आयु, प्रमाण-पत्र के साथ भरे हुये फार्म ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 को उपलब्ध करायेंगे। इसी क्रम में महिला मतदाताओ एवं विकलांग मजदाताओ का नाम जो पात्र है यदि उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नही है तो फार्म-6 भरवाकर प्राप्त किये जायें। समस्त शिक्षण संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक को-आर्डिनेटर एवं हेल्पडेस्क तथा वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष स्थापित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ’’ नो वोटर लेफ्ट विहाइंड’’ कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से छूटने न पाये। उन्होने युवाओ से अपील किया कि वोटर हेल्पलाइन एप एवं एन0वी0एस0पी0 द्वारा मतदाता सूची में सम्मिलित होने हेतु आनलाइन फार्म सबमिट करें। जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम, दिव्यांग जन रैली, मतदान थीम पर निबन्ध, पोस्टर, रंगोली, नुक्कड़ नाटक, खेल कूद, लोकगायन, साइकिल रैली, ह्यूमन चयन महिला समूह, क्रास कन्ट्री रेस सेल्फी वीडियो, प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया 30 अक्टूबर को 12 बजे कलेक्ट्रेट से दिव्यांगजन रैली का आयोजन किया गया हैं। प्रेस वार्ता एवं कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुये स्वीप कार्यक्रम के सभी आयोजनो द्वारा मतदाता सूची सम्मिलित होने एवं मतदाता जागरूकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ए0के0 सिंह, डी0सी0 मनरेगा मो0 नफीस, अपर जिला सूचना ओम प्रकाश उपाध्याय, सहित प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहें।