समाचारमदद के लिए गयी एम्बुलेंस पर पथराव -MIRZAPUR

मदद के लिए गयी एम्बुलेंस पर पथराव -MIRZAPUR

थाना पड़री अन्तर्गत कालर सुनील ने बताया कि ग्राम बरजी मुकुन्दपुर में कुछ लोग 102 एम्बुलेन्स को कुछ लोग तोड़ फोड़ रहे है तथा उस पर तैनात कर्मचारियों को मार पीट रहे है, इस सूचना पर पीआरवी 1080 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एम्बुलेन्स का सीशा टुटा हुआ था, तथा कर्मचारियेां केा हल्की चोटे आयी थी, मामले की जानकारी की गयी तेा ज्ञात हुआ कि उक्त एम्बुलेन्स कही गयी थी वही पर खराब हो गयी थी, जिसको दुसरी एम्बुलेन्स टोचन कर के ला रही थी उनके पीछे एक चारपहिया वाहन फोर्स ओवरटेक करना चाह रहा था, सार्इड न मिलने के कारण एम्बुलेन्स वाहन को रोकर उसमें टोड़ फोड़ कर दिये तथा कर्मचारियों के साथ भी मार पीट कर वहा से फरार हो गये थे, पीआरवी द्वारा उक्त घटना से स्थानीय थाने को अवगत कराया गया तथा मामले केा स्थानीय थाने के सुपुर्द कर पीआरवी अपने गन्तब्य पर रवाना हो गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं