समाचारमदरसा के प्रबंधक ने मुकदमा कायम करवाया ,मिर्जापुर

मदरसा के प्रबंधक ने मुकदमा कायम करवाया ,मिर्जापुर

छानबे विजयपुर गांव निवासी स्कूल मदरसा प्रबंधक अनवर अली की तहरीर पर विन्ध्याचल पुलिस ने 8लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी व अन्य धारा मे रिपोर्ट दर्ज करके गैपुरा चौकी प्रभारी को विवेचना सौंपा है ।विजयपुर स्थित गौसुलवरा एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा मदरसा गौसुलवरा संचालित है ।जिसमे लडकियों को आलिमाना का शिक्षा दिया रहा है ।आरोप है कि विजयपुर के गुलाम असगर अपनी लडकी का दाखिला कराना चाहते थे जगह न होने पर दाखिला नही हुआ ।मदरसा के प्रबंधक अनवर अली ने मंगलवार को विन्ध्याचल थाने मे सुरक्षा की गुहार लगाते हुए गुलाम असगर गुलाम हैदर गुलाम जाफर अब्बास अली गुलाम अकबर आदिल हुसैन व दो अज्ञात के खिलाफ मदरसा फूकने मदरसा बंद कराने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया ।जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गैपुरा चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडे को विवेचना शौपी है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं