समाचारमधुमक्खियों के हमले से 1 की मौत 3 घायल ,मिर्जापुर

मधुमक्खियों के हमले से 1 की मौत 3 घायल ,मिर्जापुर

मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र में पड़ने वाला बघरा तिवारी गांव में शौच के लिए निकले अधेड़ को मधुमक्खियों ने घेर कर वार कर दिया। घटना शनिवार प्रातः काल की बताई गई है ग्रामीणों ने बताया कि मधुमक्खी के छत्ते में किसी पक्षी ने हमला कर दिया इससे मधुमक्खियों ने गांव में अन्य व्यक्तियों पर भी हमला बोल दिया हमले में कालेश्वर नामक व्यक्ति की मौत हो गई परिजनों ने घायल अवस्था में कलेश्वर को निकट के अस्पताल ले गए रास्ते में ही कलेश्वर ने दम तोड़ दिया मधुमक्खियों के हमले में तीन ग्रामीण भी घायल हुए हैं। बताते चलें कि उपरोक्त घटना पोस्ट महुआरी कला ग्राम बघरा तिवारी विंध्याचल थाना क्षेत्र का है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं