मध्य प्रदेश के सागर जिले से विंध्याचल आए दर्शनार्थियों का उचक्कों ने गायब किए रुपए

26

गंगा स्नान बना मुसीबत, श्रद्धालुओं का 70-80 हजार चोर ले उड़े ।

मिर्जापुर। विंध्याचल धाम में गंगा स्नान के लिए आए मध्य प्रदेश के सागर जिले के श्रद्धालुओं के साथ बड़ी वारदात हुई। स्नान के दौरान चोरों ने श्रद्धालुओं का लगभग 70–80 हजार रुपये नकद और मोबाइल गायब कर दिया। घटना के बाद श्रद्धालु परेशान हो गए, यहां तक कि उनके पास पहनने को कपड़े और चाय पिने के पैसे तक नहीं बचे।

पीड़ित श्रद्धालुओं ने बताया कि शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें मंदिर कंट्रोल रूम का रास्ता दिखा दिया,

श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग कि है तत्काल चोरो को पकड़कर हमारे पैसे और मोबाईल दिलाये, वरना घर और आगे कि यात्रा कैसे करेंग,