आज दिनांक 01.04.2021 को समय करीब 10:30 बजे थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनउर इंटर कॉलेज के पास मोटरसाइकिल यूपी 63 एसी 6479 चालक आशीष गौड़ पुत्र रामविलास गौड़ निवासी ढेलवासपुर थाना जमालपुर मीरजापुर उम्र करीब-19 वर्ष द्वारा मुराहू सिंह पुत्र स्व0 रामबदन सिंह निवासी मनउर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर उम्र करीब-75 वर्ष को टक्कर मार दिया गया । सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को ग्राम भभौरा स्थित नीजी चिकित्सालय में ले जाया गया, परिजन मौके पर मौजूद है । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
मनउर इंटर कॉलेज के पास सड़क हादसे में वृद्ध हुआ गंभीर घायल -मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5