समाचारमनरेगा सेल की टीम फ़िल्म शूटिंग करने पहुंची रायपुर पोख्ता , मिर्जापुर

मनरेगा सेल की टीम फ़िल्म शूटिंग करने पहुंची रायपुर पोख्ता , मिर्जापुर



मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार की मंडलीय टीम स्थलीय सत्यापन करने व ऊ०प्र० मनरेगा सेल की टीम फ़िल्म शूटिंग करने पहुंची रायपुर पोख्ता ।
विकास खंड सिटी के रायपुर पोख्ता ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री पुरस्कार हेतु मंडलीय 2 सदस्यीय टीम अजय सिंह स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय समन्वयक व रतन कुमार सिंह जीपीडीपी के मंडलीय समन्वयक मिर्जापुर के प्रवीण सिंह द्वारा स्थलीय सत्यापन किया गया टीम द्वारा ग्राम पंचायत के प्रत्येक कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया गया उनके द्वारा बताया गया कि रायपुर पोख्ता ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र शुक्ल द्वारा जो कार्य कराया गया है वो गुणवत्ता पूर्ण मानक के अनुरूप है प्रशंसनीय है । निरीक्षण के दौरान आई हुई टीम ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतो को इसी तरह कार्य करना चाहिए ।इसी क्रम में मनरेगा सेल से राज्य सरकार द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत हुए कार्य व मॉडल पंचायत भवन पर फ़िल्म की शूटिंग की गई इसकी भी टीम द्वारा सराहना किया गया ।प्रधान प्रतिनिधि बंशी शुक्ल द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत वर्ष 2019-20 में भी मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से जनपद के प्रथम पुरस्कार से सम्मनित हो चुकी है ।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सिटी स्वेतांक सिंह ,डीसी मनरेगा नसीफ, बीसी मनीष पांडेय,प्रधान प्र० बंशी शुक्ल आदि लोग सैकड़ो संख्या में मौजूद रहे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं