वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर ,9453821310,
थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ 0 नि 0 प्रवीन्द्र कुमार मय हमराही कर्मचारीगण हे 0 का 0 सर्वदेव यादव , का 0 रविन्द्र कुशवाहा , का 0 पन्नालाल यादव व म 0 का 0 बबीता कुमारी थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं 0 2/3 के पूर्वी छोर पर स्थित पानी की टंकी के पूरब तरफ रेलवे स्टेशन मिर्जापुर से को समय 02.30 बजे रात्रि शातिर कछुआ तस्कर ( 1 ) सोनू कुमार S / o मुंशी उर्फ नथा पथरकटा निवासी पकड़ी पोस्ट भादा थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 21 वर्ष , ( 2 ) सोनू पथरकटा S / O बुन्दल R / O पकड़ी पोस्ट भादा थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 20 वर्ष ( 3 ) मनीषा DIO बहराची w / o सोनू कुमार निवासी पकड़ी पोस्ट भादा थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 20 वर्ष , के कब्जे से 07 पितृ बैग में कुल 208 अदद जिंदा कछुआ बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया । ये अभियुक्तगण 05484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस से प्रयागराज जंक्शन से चढ़कर पश्चिम बंगाल जा रहा थे , जैसे ही ट्रेन मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर आकर रूकी तो पुलिस द्वारा ट्रेन की चेकिंग की जा रही थी तो ये लोग पुलिस को देखकर पकड़े जाने के डर से चुपचाप मिर्जापुर में ही उतर कर प्लेटफार्म नं 0 2/3 के पूर्वी छोर पर बने पानी की टंकी के पीछे झाड़ियो के पास जाकर बैठ गये और सुबह एव पुलिस की हलचल का इंतजार करने लगे की या तो सुबह हो या फिर पुलिस की हलचल कम हो तो फिर अन्य साधन से आगे जायेंगे और आगे ट्रेन पकड़ कर पश्चिम बंगाल चले जायेंगे । आगे पूछने पर बताये कि हम लोग गाँव के मुशहरो से 30-40 किलो कछुआ खरीदते हैं और पश्चिम बंगाल मालदा टाउन व सिलीगुड़ी मे ले जाकर 400 – 500 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच देते हैं । जीआरपी मिर्जापुर द्वारा किये गये इस कार्य से वन्य जीवो की तस्करी मे अंकुश लगेगा । अभियुक्तगण का नामापता 1. सोनू कुमार S / O मुंशी उर्फ नथा पधरकटा निवासी पकडी पोस्ट भादा थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 21 वर्ष । 2. सोनू पथरकटा S / O बुन्दल RIO पकड़ी पोस्ट भादा थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 20 वर्ष 3. मनीषा DIO बहराची wo सोनू कुमार निवासी पकड़ी पोस्ट भादा थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 20 वर्ष । बरामदगी 1.07 अदद पिलू बैग में कुल 208 अदद जिंदा कछुआ बरामद पंजीकृत