छानबे। नगर पालिका अध्यक्ष का हुआ सम्मान। छानबे क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया कला मे बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष मीरजापुर, मनोजकुमार जायसवाल का नागरिक अभिंदन किया गया ।आयोजित सभा समारोह की अध्यक्षता राम अवध पांडेय ने किया ।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मनोजकुमार जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ता तथा जनता ने जो जिम्मेदारी शौपी है उस पर खरा उतर कर जनता की सेवा करुगाँ तथा विकास दिखाई देगा ।जोपा रामपुर घाट पर गंगा नदी मे पक्का पुल व गैपुरा रेलवे फाटक पर भूमिगत पुल की जगह ओवरव्रिज बनवाने का संकल्प लिया और कहा यह हमारी जनता से पहले से वादा है जिसे पूरा कराऊगा।जायसवाल ने भाजपा शासन के कल्याण कारी योजनाओं की भी जानकारी दी ।समारोह को सम्बोधित करने वालो मे शिव चंद्र मिश्र हरिप्रसाद दुबे चंई गुरू स्वामी नाथ सिंह जय सिंह राजाराम सरोज उत्तर मौर्या चंद्राशू गोयल रामचन्द्र दुबे भरत सिंह रामगोपाल दुबे कमलेश दुबे ने सम्बोधित किया ।इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल प्रीतम केशरवानी हरषूदुबे आनंद सिंह संजीव निषाद उमेश सिंह राजूबिन्द सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।संचालन कमलेश दुबे ने किया ।मंडल अध्यक्ष राम अवध पांडेय ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया ।आयोजकों द्वारा अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व माल्यार्पण द्वारा किया गया ।पप्पू प्रधान ने भी मनोज की जीत पर सभी को बधाई दिया |
मनोज की जीत जनता की जीत है-जगदीश सिंह पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5