मिर्ज़ापुर नगर पालिका चुनाव सकुशल संपन्न होने के पश्चात मतगणना का भी कार्यक्रम आज मिर्जापुर के महुअरिया जी आई सी इंटर कॉलेज में नगर पालिका परिषद मिर्जापुर व कछुवा नगर पंचायत की मतगणना शुरू होने के बाद ही भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका मिर्ज़ापुर में शुरू से ही आगे थी | मनोज जायसवाल ने 42376 वोट पाकर सबसे आगे रहे वह विजई होने में सफल रहे |दूसरे नंबर पर चर्चा के मुताबिक बीजेपी से सपा की टक्कर की बात जो सुनने में आ रहे थी वह चरितार्थ होता दिखाई दिया अशोक केसरवानी समाजवादी पार्टी से दूसरे नंबर पर रहे उन्होंने 24273 मत प्राप्त करके मनोज जायसवाल को जीतने में मदद किया| कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में माता प्रसाद दुबे रहे जिन्होंने 11522 मत प्राप्त करके कम समय में प्रत्याशी चुने जाने के बावजूद भी अच्छे मतों का संकलन किया और बहुजन समाज पार्टी से शैलेंद्र सिंह ने भी 9118 मत पाकर चौथे स्थान पर बने रहें इसी तरीके से कछवा में निर्दल प्रत्यासी के रुप में पंधारी यादव अपनी जीत शानदार दर्ज कराई इन्होंने BJP को पीछे छोड़ते हुए राजेश जायसवाल को चुनावी पटकनी दिया इसी तरीके से चुनाव में मंसूर अहमद कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे और अपना जीत उन्होंने पक्की किया चुनार में संतोष यादव ने दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति दर्ज करने में कामयाबी प्राप्त की इसी तरह नगर पालिका परिषद अहरौरा गुलाबचंद मौर्य बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी थे 1397 वोट से विजई रहे|
मनोज जैस्वाल ही निकले असली हीरो-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5