समाचारमल्लिका ए मिर्जापुर कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक मिर्जापुर के...

मल्लिका ए मिर्जापुर कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक मिर्जापुर के सितारे दिखाई दिए




दिनांक 24 दिसंबर दिन शनिवार को इनरव्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर के तत्वाधान कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए मेगा इवेंट मल्लिका मिर्जापुर का आयोजन रिट्रीट बैंक्विट हॉल में किया गया ।सौंदर्य और प्रतिभा से परिपूर्ण यह प्रतियोगिता मिर्जापुर में पहली बार आयोजित की गई प्रतियोगिता अलग-अलग आयु वर्ग के अनुसार 4 वर्गों में विभाजित थी पहला वर्ग में मिस ईनायरा 16 से 23 वर्ष तक की महिलाओं के लिए था दूसरा वर्ग मिस
नूरानियत 24 से 36 वर्ष तक की महिलाओं के लिए तीसरा वर्ग , मिस पनाश जोकि 37 से 49 वर्ष तक की आयु वर्ग के लिए था तथा अंतिम वर्ग नूरे मिर्जापुर 50 से ऊपर वर्ष तक की महिलाओं के लिए रखा गया था ।सभी वर्गों में एक से बढ़कर एक प्रतिभागियों ने सुंदर-सुंदर परिधानों में अपनी प्रतिभा दिखाई प्रतिभागियों ने रैप वॉक, टैलेंट राउंड , इंट्रोडक्शन राउंड तथा प्रश्न उत्तर राउंड में अपनी प्रतिभा का अनोखा प्रदर्शन किया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई , अर्चना खंडेलवाल के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई क्लब की औपचारिकताओं एवं प्रोग्राम की शुरुआत रिया रैदानी के द्वारा की गई सर्व प्रथम इनरव्हील क्लब मिर्जापुर की सभी सदस्यों ने रैप वॉक किया तत्पश्चात क्लबसचिव पूजा अग्रवाल के द्वारा क्लब अध्यक्ष अपराजिता सिंह को कॉलर पहनाया गया तत्पश्चात सचिव पूजा अग्रवाल ने क्लब प्रार्थना करवाई इसके पश्चात अध्यक्षा अपराजिता सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। मल्लिका मिर्जापुर कार्यक्रम का सफल एवं ओजपूर्ण संचालन अत्यंत प्रतिभावान एवं फैशन के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुकी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट मिस कषिका सिंह द्वारा किया गया
प्रतियोगिता मिस इनायरा का खिताब जीता वसुंधरा चौरसिया ने मिस नूरा नियत वैष्णवी केसरवानी ने मिस पनाश अर्पिता मुखर्जी ने एवं नूरे मिर्जापुर का खिताब जीता विनीता रैदानी ने। इसके अतिरिक्त हर वर्ग में 4 और पुरस्कार भी दिए गए जैसे मिस गॉर्जियस मिस फोटोजेनिक, बेस्ट वॉक और बेस्ट कॉस्टयूम सभी विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप सैशेज ताज तथा गिफ्ट्स क्लब द्वारा दिए गए इस मौके पर क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे जिनमें अंशु शर्मा, आरती खंडेलवाल ,अलका सिंघानिया ,निशी सिंघानिया, वीणा गोयनका, परमजीत कौर, श्वेता बंका, शालिनी अग्रवाल, वंदना पांडे, निहारिका सेठ, सरिता अग्रवाल, सविता वर्मा, अंशु अग्रवाल, बीना अग्रवाल, रंजना जयसवाल, ऋतु जैन प्रियंका जैन, गौरी अग्रवाल, दीपा सराफ, साक्षी सराफ,अनिता जैसवाल, जया पांडे, जय श्रीजैन, आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं