मिर्ज़ापुर बिहसड़ा गाव में आज समाज सेवी व् छेत्र के प्रधान पप्पू जैस्वाल के द्वारा कम्बल , गर्म कपडे व बर्तन का वितरण किया गया जिसमे सेकड़ो की संख्या में महिलाये बुजुर्ग पुरुष विकलांग को न सिर्फ कम्बल बाटा गया बल्कि उनको सम्मान भी दिया गया आये हुए सभी लोगो को नास्ता कराकर बोटल बंद पानी पिने को दिया गया पप्पू जैस्वाल ने बताया की ये कार्यक्रम वो हर साल जाड़े में करते है |पन्ना देवी भगवानदास ग्रामीड़ सेवा संस्थान की और से आज जो मंच तैयार किया गया था उसकी खासियत ये थी की मंच पर सभी राजनितिक दल के नेताओ की मौजूदगी में जनपद के प्रशानिक अधीकारी भी मौजूद रहे | मशहूर गायिका साक़िया ने कम्बल कार्यक्रम में हिसा लिया और अपने के धन्य समझा | तृप्ती साक़िया ने कहा की हम भी इसी तरिके से अपने गाव में कार्यक्रम करेने का संकल्प लेते है | पप्पू जैस्वाल ने कहा की हमें अपने आमदनी का दसवा भाग जन सेवा में लगाना चहिये इससे समाज में भाईचारा बढ़ता है |
मशहूर गायिका साक़िया ने कम्बल कार्यक्रम में हिसा लिया और अपने के धन्य समझा –MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5