समाचारमहंत शिवाला स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप पर 40 वर्षीय व्यक्ति का...

महंत शिवाला स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप पर 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 18.09.2020 को समय करीब 09.40 बजे चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज थाना कोतवाली कटरा को सूचना प्राप्त हुई कि महंत शिवाला स्थित पेट्रोल पम्प (अनारकली फिलिंग स्टेशन) जो करीब 4-5 वर्ष से बन्द है, के परिसर में एक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति का शव पड़ा है । उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास एवं अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्रथम दृष्टया व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष प्रतीत हो रही है जो लाल व नीले रंग की पट्टीदार टी-शर्ट व फुल जींस का पैण्ट धारण किया है ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं