
*जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के आगामी अमृत स्नान पर्व एवं विन्ध्यवासिनी में धाम में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओ की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मीरजापुर-प्रयागराज बार्डर पर बैरियर/मोर्चाबंदी कर की जा रही सघन चेकिंग का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —*
“प्रयागराज महाकुम्भ-2025” के आगामी अमृत स्नान पर्व एवं विन्ध्यवासिनी धाम में मौनी अमावस्या(29 जनवरी 2025) पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आज दिनांकः28.01.2025 को जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत मीरजापुर-
प्रयागराज पाली बार्डर पर भ्रमण/निरीक्षण कर श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा बैरियर/मोर्चाबंदी कर की जा रही सघन वाहनो/व्यक्तियो/सामानो की चेकिंग का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । प्रयागराज महाकुम्भ तथा मां विन्ध्यवासिनी देवी का
दर्शन पूजन करने आने-जाने वाले श्रद्धालुजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन की तरफ से व्यापक स्तर पर बंदोबस्त किया गया तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण की ड्यूटियां भी लगायी गई है । जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुजन को मां विन्ध्यवासिनी देवी के सुगम दर्शन पूजन हो सकें ।













