समाचारमहाप्रबंधक द्वारा किया गया मिर्ज़ापुर स्टेशन का निरीक्षण

महाप्रबंधक द्वारा किया गया मिर्ज़ापुर स्टेशन का निरीक्षण

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा किया गया इलाहाबाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड का निरीक्षण
इलाहाबाद मंडल भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण मंडल है जिसमें परिचालन क्षमता से अधिक गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है जो एक चुनौतीपूर्ण कार्य है भारतीय रेल का मूल मंत्र संरक्षा सुरक्षा एवं समय पालन पर इलाहाबाद मंडल द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निरंतर औचक निरीक्षण किए जाते हैं आज दिनांक 27/3/ 2019 को महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश रेलवे राजीव चौधरी ने मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद तथा मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ इलाहाबाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड का विंडो ट्रेनिंग निरीक्षण तथा स्टेशनों एवं समपारों गहन निरीक्षण किया|
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम नैनी ब्रिज का निरीक्षण किया तत्पश्चात करछना भीरपुर के मध्य समपार संख्या 29बी का निरिक्षण किया एवं भीरपुर- मेजारोड रोड के मध्य पुल संख्या 05 (टोंस नदी पर) का निरीक्षण किया। मेजा रोड गैपुरा के मध्य स्पीड रन का पारीक्षण किया तत्पश्चात गैपुरा यार्ड में समपार संख्या 12 एवं गैंग संख्या 11 का निरीक्षण किया तथा गैंग टोली से वेतन एवं आवास से संबंधित जानकारी एवं कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा गैपुरा स्टेशन एवं दूरसंचार के लिए स्थापित उपकरणों का निरीक्षण किया एवं गैपुरा स्टेशन पर नवनिर्मित टॉयलेट का उद्घाटन किया गैपुरा बिरोही के मध्य कर्व संख्या 8A का निरीक्षण किया एवं विंध्याचल स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी, सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया एवं विंध्याचल स्टेशन एवम सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया तत्पश्चात मिर्जापुर स्टेशन यार्ड, स्टेशन , कॉलोनी एवं हॉस्पिटल तथा ओ0एच0ई डिपो का निरीक्षण किया एवं स्टेशन पर स्थित शास्त्री उद्यान में वृक्षारोपण किया । निरीक्षण के दौरान मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया एवं तेजस( दुर्घटना राहत वाहन) का शुभारंभ किया।
मिर्ज़ापुर-डगमगपुर के मध्य स्पीड रन का परीक्षण किया। डगमगपुर स्टेशन, यार्ड, रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया तथा नवनिर्मित टॉयलेट का उद्घाटन किया एवं रेलवे कॉलोनी परिसर में वृक्षारोपण किया एवं कुल संख्या 492 का निरीक्षण किया तथा गैंग संख्या 05 से कार्य के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में विचार विमर्श किया ।चुनार यार्ड में भारतीय रेलवे का प्रथम एकीकृत हॉट एक्सेल, हॉट व्हील एवं हैंगिंग पार्ट डिटेक्शन सिस्टम का शुभारंभ किया तथा समपार संख्या 122 ए का निरीक्षण किया , स्टेशन एवं कॉलोनी तथा टी0एक्स0आर पॉइंट एवं ट्रेक साइडिंग का निरीक्षण किया इसके अतिरिक्त महा चुनार स्टेशन पर आरपीएफ बैरक का उद्घाटन किया । निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर कक्ष, सेफ्टी उपकरण ,रजिस्टरों का रखरखाव ,अग्निशमन एवं यंत्र तथा स्टेशनों पर स्वच्छता का निरीक्षण किया एवं ट्रैक के आसपास तथा स्टेशनों पर सफाई एवं बिजली पानी की व्यवस्था में सुधार तथा यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर इलाहाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अमिताभ ओझा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मुकेश गर्ग, प्रमुख मुख्य इंजीनियर शरद मेहता ,प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक रवि बुल्लारी , प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर पी एस राय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर वीके नायक ,प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं एम एन ओझा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक आनंद टंडन, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस एन पांडे, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एसके कश्यप ,प्रमुख मुख्य वित्त सलाहकार योगेश कुमार श्रीवास्तव ,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ प्रकाश ,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल के साथ प्रधान कार्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारी पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं