मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार 94 53 82 1310,
क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोवार्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा बताया गया कि कोरोना के इस महामारी काल में जहाँ स्वास्थ्य महकमा द्वारा हर संभव प्रयास करके लोगो पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रकोप से बचाने हेतु लगातार जी तोड़ मेहनत किया जा रहा है, वहीं इस कठिन दौर के दौरान जनपद के क्षय विभाग द्वारा भी मरीजों के हित में कंधे से कंधा मिलाकर मानवीय भाव का परिचय दिया जा रहा है,
इसी क्रम में पूर्व कि भांति दिनांक क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोवार्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपने विभागीय सहयोगियों के साथ कछवा क्षेत्र के दर्जिया वार्ड, कछवा बाजार, नगर पंचायत कैम्पस, के अलावा मझवां, सरावां आदि गांवों के टीबी रोगियों से संपर्क कर, चल रहे दवा – इलाज एवं उनके खाते में प्रति माह दिए जाने वाले रुपये 500 की तथा वर्तमान स्वास्थ्य स्थित कि जानकारी लेते हुए उन्हें नियमित दवा का सेवन करते रहने का सुझाव देने के साथ ही साथ कोरोना के भी इस महामारी काल में सजग रहने हेतु मुंह पर मास्क,गमछा, या रुमाल लगाए रखनें के अलावा गरम पानी का सेवन करनें एवं साबून से बराबर हाथ धोते रहने का सुझाव दिया गया ।
महामारी काल के दौरान सजग रहने की दी हिदायत -सतीश शंकर यादव
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5