महामारी के दौरान मिर्जापुर प्रभारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा सड़कों पर निकल कर लोगों को दी हिदायत

39


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 13.05.2021 को प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में भम्रण कर, कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया गया, ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारीगण को गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ईद पर्व को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मनाने की अपील की गयी, इसके साथ ही आमजन को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने तथा वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने, मास्क पहनने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने, शासन/ जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से रोकथाम हेतु जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी है, तथा संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक किया गया, एवं बेवजह बाहर निकलने व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी।