महाशिवरात्रि पर 15 फरवरी को निकलेगी बुढ़े नाथ पालकी यात्रा

महाशिवरात्रि पर 15 फरवरी को निकलेगी बुढ़े नाथ पालकी यात्रा
मीरजापुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 15 फरवरी को बुढ़े नाथ मंदिर से भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर रविवार 18 जनवरी को बुढ़े नाथ मंदिर प्रांगण में श्री बुढ़े नाथ पालकी यात्रा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक मंदिर के महन्त स्वामी योगानन्द गिरि जी महाराज के निर्देश पर सम्पन्न हुई।
बैठक का संचालन करते हुए पालकी यात्रा प्रभारी गौरव ऊमर ने बताया कि पालकी यात्रा अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से निकाली जाएगी। यात्रा बुढ़े नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर त्रिमोहानी संकटाघाट, पक्के घाट पर जलाभिषेक, त्रिमुहानी, पसरहट्टा, धुंधीकटरा, मुकेरी बाजार, लाल डिग्गी नवीन सिनेमा के सामने स्थित पालकी यात्रा विश्राम स्थल पहुंचेगी, जहां महाआरती संपन्न होगी। इसके बाद यात्रा इमामबाड़ा, केबी कॉलेज काली जी मंदिर, टेढ़ी नीम होते हुए पुनः बुढ़े नाथ मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त होगी।
अध्यक्षता करते हुए अंकज मिश्रा ने कहा कि यात्रा मार्ग की मरम्मत, बिजली के तारों की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम को लेकर समिति शीघ्र ही जिला प्रशासन को पत्र सौंपेगी। कार्यक्रम संयोजक राहुल जैन ने समिति के सभी सदस्यों और जनपद के समस्त शिवभक्तों से पालकी यात्रा की तैयारियों में सक्रिय रूप से जुटने का आह्वान किया।
महिला प्रमुख दीपा ऊमर ने कहा कि इस वर्ष की पालकी यात्रा में सैकड़ों नागा साधु, संत-महंतों सहित हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल होंगे, जिससे यात्रा और भी भव्य रूप लेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से अश्विनी गुप्ता, सुधानन्द गिरि, प्रवीण दूबे, संजय सेठ, अमन दूबे, हिमांशु सेठ, दीपक जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, भोले केसरवानी, बिनय जायसवाल, सूरज गुप्ता, प्रिंस केसरी, धीरज सोनकर, रुपेश यादव, शशांक जायसवाल, आयुष गुप्ता, यश कसेरा, अभिषेक श्रीवास्तव, आर्यन जायसवाल, रविंदर खत्री, गोपाल अग्रवाल, शिप्रा गुप्ता, बिना सिंह सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें