9453821310-मिर्जापुर में पॉपुलर अस्पताल की तरफ से मिर्जापुर के समस्त जनपद वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमारा मिर्जापुर जनपद स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छे स्तर पर बना रहे इसी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त मिर्जापुर जनपद वासियों के स्वास्थ्य का बेहतर इंतजाम व उनके ख्याल का प्रबंध अस्पताल प्रशासन के द्वारा सामाजिक सामाजिक गतिविधि में सक्रियता रखते हुए निरंतर किया जाता रहा है |बताया गया ककी प्रायः ऐसा सुनने को मिलता है कि इस पवित्र महापर्व पर कुछ लोग क्षमता से अधिक नशीली पदार्थों का सेवन करते हैं जो कभी-कभी अत्यधिक हानिकारक भी हो सकता है खुशी के इस पर्व पर संयम बरतते हुए किसी भी प्रकार का चाहे वह औषधि नशीली वनस्पति हो या रासायनिक नशीली सामग्री हो अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए जो लोग डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर लो ब्लड प्रेशर के मरीज हैं उनके लिए कड़ाई से ऐसी चीजों के सेवन के बारे में जागरुक हो जाना चाहिए साथ ही साथ अस्पताल के द्वारा निरंतर जनपद में नागरिको का बेहतर स्वास्थ्य मुहईया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित व कृतसंकल्पित होने का वादा शशिकांत अग्रवाल के द्वारा दोहराया गया |
अस्पताल की तरफ से उन तमाम लोगों को भी आगाह किया गया है जो क्रिटिकल इलनेस या दीर्घकालीन समस्या से पीड़ित हैं ऐसे लोगों को त्यौहार में व्रत रखने की परंपरा के अनुरूप अपने स्वास्थ्य के मद्देनजर ही परंपरा का निर्वाह करें तो बेहतर है क्योंकि व्रत का पालन स्वस्थ व्यक्तियों के लिए उपयुक्त हो सकता है परंतु शुगर के मरीज या ह्रदय संबंधित मरीजों के लिए लगातार कुछ समय तक बिना खाए रहना नुकसानदायक भी हो सकता है| शशिकांत अग्रवाल ने बताया कि पॉपुलर अस्पताल अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए समय-समय पर सामाजिक जिम्मेदारी निभाता रहा है वह स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने की नैतिक जिम्मेदारी भी प्राथमिकता के आधार पर देता रहता है |आज अस्पताल के डॉक्टर चंद्रशेखर ,डॉक्टर प्रतिभा , मनोरोग चिकित्सक डॉक्टर पवित्रा डॉक्टर ए के कौशिक डॉक्टर किरण कौशिक ने भी इस त्यौहार की शुभकामना जनपदवासियों को दिया |
महाशिवरात्री पर दिए स्वस्थ्य रहने के सुझाव -पॉपुलर अस्पताल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5