महिलाओं,बच्चियों की सुरक्षा के लिए मिर्जापुर पुलिस सदैव तत्पर- सोमेन बर्मा

10

मीरजापुर के अध्यापिकाओं व छात्राओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को बांधा गया रक्षासूत्र -*

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

दिनांक 08.08.2025 को रक्षाबंधन के पावन पर्व के दृष्टिगत मीरजापुर में स्कूल के अध्यापिकाओं व छात्राओं द्वारा “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर को रक्षासूत्र बांधा गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण के विभिन्न प्रयासों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । इस अवसर पर छात्राओं को रक्षाबंधन के महत्व और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के बारे में बताया गया तथा रक्षाबंधन का त्योहार हमें भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के बंधन की याद दिलाता है । मीरजापुर पुलिस हमेशा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है तथा छात्राओं को अपने सपनों को पूरा करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया ।