समाचारमहिला आरक्षी कक्ष का लोकार्पण-MIRZAPUR

महिला आरक्षी कक्ष का लोकार्पण-MIRZAPUR

9453821310- जिगना थाना परिसर मे जन सहयोग से निर्मित महिला आरक्षी कक्ष का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक राहुल प्रकाश ने पूजन तथा फीता काट कर किया ।इसके बाद जन समस्याओ को सुना ।विधायक ने थाना परिसर मे वाचनालय कक्ष के निर्माण तथा पानी लगने वाले स्थान पर इंटर लाकिंग खडंजा बिछवाने की घोषणा की ।विधायक ने कहा कि जिगना मिश्रपुर मार्ग व पाली हरगढ मार्ग का निर्माण शीघ्र होगा ।उन्होंने बताया कि बघेडा़कला व बघेडाखुर्द के मध्य कर्णीवती नदी पर रपटा निर्माण की मांग की गई है जो जल्द ही पूरा होगा ।विधायक ने कहा कि लोग अपनी समस्या को सीधे पुलिस अधिकारी से बताए समाधान निश्चित होगा ।उन्होंने यादवपुर नहर पर पुलिया के लिए प्रधान से प्रस्ताव भी मांगी ।अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस से जनता सामंजस्य बना कर पुलिस के नजदीक रहे और मामलो को निपटाने मे सहयोग दे ।जनता निर्भीक होकर पुलिस से तालमेल रखे ।विधायक ने कहा कि वर्तमान समय मे अधिकारी शासन के मंशा के अनुरूप काम कर रहेहैं । जनता सीधे अपना समाधान कराये ।नरोइया बाजार मे पानी निकासी की ब्यवस्था वर्षा के पहले कराने का आश्वासन दिया ।।भाज पा नेत्री शशिकला पाठक ने बरबटा मंदिर मे दो माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा न होने का प्रकरण रखा तो अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रयास जारी होने की बात कही ।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज रमाकांत सिंह, थानाध्यक्ष विवेकानंद, विजय पांडेय, विनय सिंह ,संग्राम बिंद, संजय उपाध्याय, शशिकला पाठक, प्रवीण कुमार राय, उमाशंकर शुक्ल, हिंछलाल ,ओम प्रकाश पांडेय, रामेश्वर तिवारी सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं