महिला आरक्षी द्वारा पेश की मानवता की मिशाल-MIRZAPUR

24

आज दिनांक 13.10.2019 को थाना कोतवाली कटरा अंतर्गत के0बी0पीजी कालेज के छात्र संघ चुनाव के नामाकंन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था ड्युटी में लगी महिला आरक्षी आशा यादव थाना चील्ह की नजर एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति पर पड़ी जो काफी भूखा प्यासा लग रहा था महिला आऱक्षी नें अपना लंच पैकेट व पीने के लिए पानी देकर उसकी भूख व प्यास को शांत करा कर मानवता की मिशाल पेश की |