❗❗मिर्जापुर पुलिस
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा आख्या प्रेषित करने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए महिला उत्पीड़न व बलात्कार के *03 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही* किया गया। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर लगाम कसने व जनपद को अपराध मुक्त बनाने के क्रम में ऐसी कार्यवाही लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। जिससे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही से अपराधियो के अन्दर भय व्याप्त होगा व तथा महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टिगत आगे भी कार्यवाहियां जारी रहेगी । अपराधियों का विवरण निम्न है
*थाना चुनार द्वारा* महिला उत्पीड़न के अपराधी –
1- राजू पुत्र सरजू हरिजन नि0 खानपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर
2- जय कुमार उर्फ गुल्लू पुत्र धर्मेन्द्र कुमार उर्फ लुल्लुर नि0 खानपुर जनपद मिर्जापुर
*थाना मड़िहान द्वारा* बलात्कार के अपराधी-
3- अनिल कुमार पुत्र कुँवर नि0 कोटवा घीसाराम थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर❗
महिला उत्पीड़न व बलात्कार के तीन अपराधियो के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5