मिर्जापुर
महिला कांस्टेबल ने थाने के सिपाही पर लगाया छेड़खानी का आरोप, थाने में तैनात विशेष समुदाय के एक पुलिस कांस्टेबल पर लगाया जबरदस्ती करने का आरोप, विशेष समुदाय के सिपाही ने दो बजे रात जबरन महिला सिपाही के कमरे में घुसकर किया
जबरस्ती का प्रयास, कमरे की लाइट बंद कर महिला कांस्टेबल से छेड़खानी, विरोध करने पर आरोपी सिपाही ने की गाली गलौज और दी धमकी, महिला सिपाही ने थाने के अधिकारियो पर भी लगाया शोषण का आरोप, मिर्जापुर के राजगढ़ थाने का मामला। उपरोक्त आरोप महिला के द्वारा सोशल मीडिया पर जारी पत्र के द्वारा लगाया गया
Update
उपरोक्त मामले में एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह का बयान, महिला सिपाही द्वारा लगाए गए आरोप असत्य व निराधार, मामले की कराई गईं जांच, दबिश के लिऐ महिला सिपाही को जगाने गया था सिपाही, महिला सिपाही द्वारा नही खोला गया दरवाजा ड्युटी से किया गया मना, महिला सिपाही के विरूद्ध की जाएगी विभागीय अनुशाशनात्मक कार्यवाही।पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मामले पर बताया कि आज दिनांकः 01.10.2024 को थाना राजगढ़ पर नियुक्त महिला आरक्षी का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें अपने सहकर्मी पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा सन्दर्भित प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन से प्रकरण की जांच करायी गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि थानाध्यक्ष राजगढ़ को रात्रि में दबिश में जाना था जिसके लिए महिला आरक्षी को कॉल किया गया जिसके द्वारा कॉल रिसीव नही की गई । महिला आरक्षी को बुलाने हेतु एक आरक्षी को कमरें पर भेजा गया । आरक्षी द्वारा कमरे पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया गया परन्तु दरवाजा नही खुला । इसी दौरान वहां पर निवासित अन्य दो लोग मौके पर आ गए जोकि सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट दिखाई दे रहा है । *महिला आरक्षी द्वारा सहकर्मी पर लगाए गए आरोप असत्य एवं निराधार है ।* महिला आरक्षी को ड्यूटी के लिए बुलाए जाने के उपरान्त उपस्थित नही होने पर थाना राजगढ़ पर रपट अंकित की गई है । महिला आरक्षी के विरुद्ध जांचोपरान्त नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।