
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांकः08.09.2025 को थाना अदलहाट की पुलिस चौकी नरायनपुर क्षेत्रांतर्गत एक महिला का शव ग्राम रैपुरिया व हाजीपट्टी के मध्य सर्विस रोड के किनारे अरहर के खेत में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना अदलहाट पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो यह पता चला की महिला उम्र करीब 22 वर्ष ग्राम चन्द्रताली थाना अदलहाट की रहने वाली है, जिसका विवाह 04 माह पूर्व थाना अहरौरा क्षेत्र में हुआ था परन्तु किसी कारणवश महिला अपने ससुराल नही गयी थी । पूछताछ एवं मृतका के शव की स्थिति देख कर प्रथम दृष्टया महिला द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाने की बात प्रकाश में आ रही है ।
परिवारजन द्वारा इस बात को पुलिस के डर से छिपाकर शव को रोड के किनारे चादर में लपेटकर छोड़ दिया गया था, इस बात की जांच की जा रही है । थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।