जनपद मीरजापुर ।
दिनांक 23.06.2021
*सर्राफा बाजार गली में वृद्धा से झपट्टा मारकर सोने की चेन छिनकर भागने वाला अभियुक्त को चोरी की चेन व 150 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार —*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 17.06.2021 को इमरती रोड की रहने वाली वृद्धा राधा देवी पत्नी सत्यम मोदनवाल प्रतिदिन की भाँति सुहब टहलने के लिए अपने घर से निकली थी कि गणेशगंज स्थित सर्राफा बाजार गली में समय करीब 05.55 बजे एक व्यक्ति ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का चेन छीनकर भाग गया था । जिसके संबंध में थाना को0कटरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी । आज दिनांक 23.06.2021 को थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अभियुक्त बाबा उर्फ मुस्तफा पुत्र जब्बार निवासी इमामबाड़ा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को समय 08.10 बजे नटवां मोड़ से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 150 ग्राम अल्प्राजोलाम नशीला पाउडर तथा उक्त चोरी की टूटी हुई चेन पीली धातु वजन करीब 12 ग्राम बरामद की गई । पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि यह वही चेन है जिसे उसने दिनांक 17.06.2021को सर्राफा बाजार गली से एक बूढ़ी औरत के गले से झपट्टा मारकर छिना था जिसे आज बेचने के फिराक में था कि पकड़ा गया तथा नशीला पाउडर का उपयोग करके यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाते है । उक्त नशीले पाउडर की बरामदगी के संबंध थाना को0कटरा पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1-बाबा उर्फ मुस्तफा पुत्र जब्बार निवासी इमामबाड़ा थाना को0कटरा मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास—*
1. मु0अ0सं0 1774/2015 धारा 8/21 NDPS Act
2. मु0अ0सं0 499/2016 धारा 379 भादवि
3. मु0अ0सं0 1322/2016 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट
4. मु0अ0सं0 1031/2016 धारा 379 भादवि
5. मु0अ0सं0 1079/2016 धारा 8/21 NDPS Act
6. मु0अ0सं0 348/2018 धारा 379 भादवि
7. मु0अ0सं0 51/2021 धारा 60 आबकारी अधि0
8. मु0अ0सं0 94/2021 धारा 356/411 भादवि
9. मु0अ0सं0 98/2021 धारा 21/22 NDPS Act
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व दिनांक—*
नटवां मोड़ के पास से , दिनांक 23.06.2021 को समय 08.10 बजे
*बरामदगी का विवरण—*
1. चेन पीली धातु वजन 12 ग्राम ।
2. 150 ग्राम अल्प्राजोलाम नशीला पाउडर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
1. उ0नि0 संजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी लालडिग्गी, थाना को0कटरा मीरजापुर।
2. उ0नि0 जितेन्द्र सरोज, चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार, थाना को0कटरा मीरजापुर।
3. हे0का0 रवि प्रकाश, हे0का0 हरिश्चन्द्र राजभर