समाचारमहिला चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद डूडा कार्यालय में जाकर व्यवस्थाओं का...

महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद डूडा कार्यालय में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया-MIRZAPUR

डूडा कार्यालय का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिंह जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद डूडा कार्यालय में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय के परिसर को और सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरा प्रधान मंत्री आवास शहरी के पत्रावलियों को देखा तथा कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को आवास दें । उन्होंने कहा कि आवास योजना में अवैघ वसूली की शिकायत न मिले यदि कहीं बिचैलियों को पाया गया तो सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। कर्मचारियों को अपने पटल के आस-पास सफाई के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन के अलावा सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
—————————————————————————————
शहरी क्षेत्र में आवास प्राप्त करने हेतु अंतिम अवसर प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी)के अंतर्गत जनपद मिर्जापुर के सभी नगर निकाय में रह रहे लोग जिन्होंने अब तक उक्त योजना में आवेदन न किया हो उन्हें अंतिम अवसर देते हुए कल दिनांक 18/06/2019 को प्रातः 9:00 बजे से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और कार्यालय में सायं 6:00 बजे तक जमा कर सकते हैं।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज–
1. आधार कार्ड की छाया प्रति
2. बैंक पासबुक की छायाप्रति
3. भूमि/ भवन संबंधित दस्तावेज
4.परिवार के अन्य सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति
5.दो पासपोर्ट फोटो
पात्रता की शर्तें —
1.केंद्र /राज्य सरकार की किसी भी अन्य आवासी योजना का लाभ ना लिया हो ।
2.परिवार की वार्षिक आय ₹300000 तक हो ।3.परिवार के किसी अन्य सदस्य ने आवास का लाभ न लिया हो । परिवार की परिभाषा (पति पत्नी व अविवाहित बच्चे )
4.अगर संतान अविवाहित है तो वह भी आवेदन कर सकता /सकती है किंतु वह निम्नलिखित शर्तों को पूरा करता / करती हो ।
०आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
० वह अपनी आय स्वयं करता हो।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं