आज दिनांक 05.09.2022 को समय करीब 08:30 बजे थाना हलिया की पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज अन्तर्गत ग्राम महेशपुर ओवर ब्रिज पुल के ऊपर अनियंत्रित होकर स्विफ्ट कार एमपी 17 सीसी 2694 डिवाइडर से टकरा गयी जिससे कार सवार मुकेश त्रिपाठी पुत्र उमाकांत त्रिपाठी उम्र करीब-30 वर्ष, आशीष त्रिपाठी पुत्र उमाकांत त्रिपाठी निवासीगण कचनार थाना हनुमाना जनपद रीवा मध्य प्रदेश उम्र करीब-26 वर्ष घायल हो गये । सूचना पर स्थानीय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया है तथा परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।
महेशपुर ओवर ब्रिज पुल के ऊपर अनियंत्रित होकर स्विफ्ट कार पलटी दो एमपी निवासी घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5