आज दिनांक 12.06.2023 को थाना विंध्याचल क्षेत्रान्तर्गत महोखर गांव के सामने राजेश दूबे पुत्र यज्ञनारायण निवासी ग्राम कोलाही थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब 52 वर्ष की
बोलेरो से टक्कर हो जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई है । मृतक के परिजनों का आरोप है कि बोलेरो चालक द्वारा जानबूझ कर टक्कर मारी गयी हैं । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण एवं थाना विंध्याचल पुलिस बल मौके
पर मौजूद है, मृतक के शव को कब्जे में लिया गया है तथा परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम
विधिक कार्यवाही की जा रही है ।