VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 09.03.2020 को दोपहर मां विंध्यवासिनी मंदिर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल झम्मन लाल वर्मा को मंदिर परिसर में एक जगह एक पर्स व दूसरे जगह एक हजार रूपए गिरे हुए मिले, पर्स में कागजात व 16 सौ ₹ थे, पास में मिले कागजात पर लिखे नंबरों पर संपर्क करके दर्शनार्थी काशीनाथ पाल पुत्र आदित्य पाल निवासी जनपद भदोही को पर्स कागजात सहित 16 सौ ₹ रुपए सुपुर्द किया गया। तथा ₹1000 के संबंध में पूछताछ कर पता करके दर्शनार्थी दिना सेठ पुत्र गौरीशंकर निवासी 3/9 प्रीतनगर थाना चोपन जनपद सोनभद्र को सुपुर्द किया गया, जिसे पाकर दर्शनार्थी काफी प्रसन्न हुए और कांस्टेबल को ढेर सारा आशीर्वाद देकर धन्यवाद दिया,आमजन द्वारा कांस्टेबल के इस कार्य की सराहना की गई।
माँ के दरबार में दिया ईमानदारी का परिचय -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5