माँ बलिराजी बी.एड. (विशेष शिक्षा) कॉलेज में प्रवेश प्रारम्भ

17

मिर्जापुर। जिले के युवाओं के लिए शिक्षक बनने का नया अवसर उपलब्ध हुआ है। माँ बलिराजी बी.एड. (विशेष शिक्षा) कॉलेज, जो कि भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है और डॉ. शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ से सम्बद्ध है, में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।

कॉलेज प्रशासन के अनुसार यहाँ सामान्य शिक्षक और विशेष शिक्षक दोनों प्रकार की शिक्षा के कोर्स उपलब्ध हैं।

बी.एड. विशेष शिक्षा (दो वर्षीय) – न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन 50% अंकों के साथ।

डिप्लोमा इन हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच (DHLS) – एक वर्षीय कोर्स, न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग (मैथ/बायोलॉजी) में 50% अंक।

कॉलेज द्वारा बताया गया कि ये कोर्स पास करने के बाद अभ्यर्थी न केवल सामान्य शिक्षा संस्थानों में बल्कि विशेष विद्यालयों और पुनर्वास केन्द्रों में भी अध्यापन कार्य कर सकते हैं। विशेष बच्चों की शिक्षा में प्रशिक्षित शिक्षकों की माँग लगातार बढ़ रही है, ऐसे में इन कोर्सों से रोजगार की संभावनाएँ भी मजबूत होंगी।

कॉलेज परिसर में छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी उपलब्ध है।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कॉलेज प्रशासन ने 99183 88887 मोबाइल नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से अभ्यर्थी कॉलेज से सीधे संपर्क कर सकते हैं।