*मीरजापुर पुलिस द्वारा माँ-बेटी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना ड्रमण्डगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांक 23.09.2022 को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत निवासिनी सुनीता देवी पत्नी स्व0 दमडी द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि वादिनी की पुत्री व उसके साथ अज्ञात अभियुक्त के द्वारा बरामदे मे सोते समय मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-03/2022 धारा 326 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को यथाशीघ्र घटना का अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 04.10.2022 को उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आये अभियुक्त सोनू वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा निवासी नदौली थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने पुछताछ मे बताया कि वह चोरी की नीयत से आया था, घर वालो के जग जाने पर उन पर हमला कर घायल करके भाग गया था ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1. सोनू वर्मा निवासी नदौली थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर उम्र करीब 21 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0-03/2022 धारा 326 भादवि थाना ड्रमण्डगंज मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह थाना ड्रमण्डगंज मय टीम ।