केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से जनपद मिर्जापुर में मांडा लालगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति हुई प्रदान*
*मांडा लालगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य लंबाई 3.500 कि0मी0, 473.84 लाख लागत स्वीकृत*
*
मिर्जापुर। 15 जनवरी2025-
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक तथा जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयासों के उपरांत जनपद मिर्जापुर में मांडा लालगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान हुई। योजना अंतर्गत जनपद मिर्जापुर में मांड़ा लालगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण लंबाई 3.500 किलोमीटर कार्य की 5 वर्षीय अनुरक्षण सहित लागत 4 करोड़ 73 लाख 84 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय सुकृति प्रदान करते हुए लागत के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल धनराशि 03 करोड़ 79 लाख 07 हजार हेतु शर्तों/प्रबंधन सहित अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। अनु सचिव उत्तर प्रदेश शासन अभय प्रताप श्रीवास्तव ने अपने जारी आदेश के तहत बताया है कि मिर्जापुर प्रखंड जनपद मिर्जापुर में मांडा लालगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य लंबाई 3.500 कि0मी0, स्वीकृत लागत 473.84 लाख प्रदान की गई है।