समाचारमां गंगा के निर्मल जल के कलरव की ध्वनि से नकारात्मक विचार...

मां गंगा के निर्मल जल के कलरव की ध्वनि से नकारात्मक विचार खत्म होते है__मनोज जायसवाल

मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*बिन मांगे पूरी हो जाती है मिन्नते, जो आता है मां गंगा जी के तीरे_ मनोज जायसवाल*

*सारे जग में सबसे प्यारा,मां गंगा की निर्मल धारा__मनोज जायसवाल*

*मां गंगा की प्रत्येक बूंद में स्नेह और आशीर्वाद है___मनोज जायसवाल*

विंध्याचल मां विंध्यवासिनी देवी के घाट पक्का घाट पर मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जो इस सजावट को देखकर खुद बोल बैठे बहुत ही रमणीय स्थान है मां गंगा का घाट, सच में कहा गया है कि गंगा घाट पर आने के बाद लोग सब कुछ भूल जाते है और यहां आने के बाद कोई कितना भी समस्या लेकर आता है वह एकदम से खत्म हो जाता है और आप सारी दुनिया की समस्या को एक पल में भूल जाते है इनके शरण में आने मात्र से सब मां सब कष्ट हर लेती है।उन्होंने कहा कि मां गंगा के प्रत्येक बूंद में स्नेह,अपनापन और आशीर्वाद झलकता है।इनके निर्मल व पवित्र जल को बहते हुए देख जो आत्मीय सुख की अनुभूति होती है वह संसार के सभी सुखों से बढ़कर है।सुबह की लालिमा जब मां गंगा के निर्मल जल पर पड़ती है और वह किरणे किसी मनुष्य को प्राप्त होता है उसके शारीरिक कष्टों की भी हर लेती है यह मां गंगा के जल पर जो सूर्य की किरणें पड़ती है वहीं किरणें मनुष्य के कई रोगों से लडने की शक्ति प्रदान करती है।मां के निर्मल व पावन जल के पास बैठने से उसकी कलरव की ध्वनि से मन के नकारात्मक विचार खत्म होते है।
इस दौरान महेश वर्मा,उमेश गुप्ता,प्रीतम केशरी, मनोज सेठ चक्रवीर सिंह,विष्णु साहू, आदि लोग उपस्थित रहें।

आरती मंत्रोच्चार के साथ आरती अर्चक में संस्थापक /प्रमुख रामानन्द तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय साजन तिवारी, धीरज तिवारी, दिनेश, आनन्द, गगन, बलवंत, रितिक, विश्वनाथ, राहुल, हिमांशु आदि लोग रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं