समाचारमां गंगा को निर्मल व अविरल बनाने के लिए मंत्रियों का जत्था...

मां गंगा को निर्मल व अविरल बनाने के लिए मंत्रियों का जत्था पहुंचा जीआईसी

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
*मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल करने की महायोजना के अन्तर्गत आमजनमानस मे व्यापक जागरुकता उत्पन्न करने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा आयोजित गंगा यात्रा दिनांक 29.01.2020 को जनपद मीरजापुर मंत्री निलकण्ठ तिवारी पर्यटन धमार्थ कार्य,संस्कृति उ0प्र0 सरकार के साथ जनपद की सीमा मे जनपद वाराणसी से नरायनपुर के रास्ते प्रवेश की नरायनपुर से कैलहट से चुनार परेड ग्राउण्ड पर गंगा यात्रा के लिए स्वागत सभा आयोजित की गयी थी ।जिसमे मत्री ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0 राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने प्रतिभाग किया गया ,स्वागत सभा के बाद पड़री,भरुहना से शहर मे प्रवेश कर जी0आई0सी0 कालेज के ग्राउण्ड मे पहुची जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा को संबोधित किया, जी0आई0सी0 ग्राउण्ड पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में सासद अनुप्रिया पटेल, मंत्री रमाशंकर पटेल, मंत्री महेन्द्र सिंह, मंत्री दारा सिंह चौहान,मा0 नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्रदेव सिंह आदि मंत्रीगण व जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए, इसके उपरान्त गंगा यात्रा विन्ध्यांचल, जिगना होते हुए जनपद प्रयागराज के लिए रवाना हुई पुलिस द्वारा उक्त यात्रा के जनपद के सीमा मे प्रवेश से लेकर जनपद प्रयागराज की सीमा मे प्रवेश कराने तक सुरक्षा के अचूक प्रबंध किये थे, जिसमे गंगा यात्रा के रुट मे भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई थी। गंगा यात्रा का कार्यक्रम जनपद मे पुलिस की चाक चौबंद व अचूक सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुआ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं