समाचारमां गंगा हम सभी की आराध्य हैं - सुशील सिंह

मां गंगा हम सभी की आराध्य हैं – सुशील सिंह


भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर द्वारा प्रकृति वंदन एवं संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मां गंगा का आरती एवं पूजा किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी सदस्यों के आवास पर लगे पौधों को उचित देखभाल हेतु जागरूक किया गया भारत विकास परिषद शाखा द्वारा पूर्व माह में लगाए गए लगभग 200 पौधों की देखभाल कर रहे है।प्रकृति संरक्षण ही जीवन जीने के लिए आवश्यक है मां गंगा हम सभी की आराध्य हैं भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के विकास में मां गंगा का महत्वपूर्ण योगदान है आज सभी को प्रति संरक्षण के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुशील सिंह ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र नाथ अग्रवाल रेखा अग्रवाल उपाध्यक्ष वरिष्ठ पदाधिकारी गोवर्धन त्रिपाठी सचिव आशुतोष सोनी सह सचिव डॉ रवि शेखर गहलोत कोषाध्यक्ष अनिल तिवारी वरिष्ठ सदस्य राम कुमार केसरी विपिन गुप्ता स्नेहिल आदि उपस्थित रहे ।धन्यवाद ज्ञापन गोवर्धन त्रिपाठी ने किया तथा कार्यक्रम में आए सदस्यों का स्वागत अनिल तिवारी ने किया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं